Pages

एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी : लगभग 100 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

लखनऊ। राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए डालीबाग स्थित एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी द्वारा रविवार को निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही टीकाकरण कराने आए लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किया गया।

डा. अमर सक्सेना ने बताया कि 200 लोगों को कोविड वैक्सीन दिए जाने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें से 100 से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 15 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 18 से 45 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन लगायी गयी। एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी टीम में शामिल डा. शताक्षी पालीवाल, डा. नेहा गुप्ता एवं डा. ज्ञानेंद्र ने शिविर में पहुंचे लोगों को टीका के लिए प्रेरित व जागरूक किया। इस दौरान कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ