Pages

आनंद उत्सव : कुछ इस अंदाज में बुजुर्गों ने किया नववर्ष का स्वागत

सबसे बड़ी पूजा है माता पिता की सेवा

वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गो के साथ नववर्ष का जश्न

नब्बे से अधिक बुज़ुर्गो को बांटे गए गर्म टोपी एवं मोजे

आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

बाराबंकी। सफेदाबाद क्रासिंग स्थित मातृ पितृ सदन वृद्धाश्रम में रविवार को बुज़ुर्गो ने आनंद उत्सव में खूब मस्ती की। आशा वेलफेयर फाउंडेशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप, सीटीसीएस फैमिली एनजीओ, अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अदिति नील वर्मा ने मंगल भवन अमंगल हारी गीत से किया। जिसके बाद बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने जैसी करनी वैसी भरनी गीत गायन एवं ऐमन जावेद फारूकी ने हवा हवाई गीत प्रस्तुत किया। चाइल्ड सिंगर बानी चावला ने जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा गीत गाया। कार्यकम का संचालन विजय कुमार गुप्ता के गायन के साथ कॉमेडी से किया गया। 

कार्यक्रम में विभिन्न गीतों पर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत कर बुज़ुर्गो के समक्ष मनोरंजन किया गया। गुनीत चावला एवं कुमारी वैष्णवी ने नृत्य प्रस्तुत किया। पूरा माहौल खुशियों से सराबोर हो गया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुज़ुर्गो ने भी गाना गाकर अपनी खुशी प्रकट की। आनंद उत्सव में बुज़ुर्गो को फ्रूट चाट, भोजन सहित उन्हें गर्म टोपी, गर्म मोजे एवं कोल्ड क्रीम वितरित किया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो को लखनऊ वास्तु एक्सपर्ट एवं आनंद उत्सव के मुख्य सहयोगी डॉ. श्याम सहगल के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनी वर्मा, सचिव ज्योति मेहरोत्रा, राइला खान एवं सिटीसीएस फैमिली से मनोज कुमार, अजंली फिल्म प्रोडक्शन से अजंली पांडेय का अहम सहयोग रहा। इस मौके पर मिस यूनिवर्स एवं एसजीपीजीआई में सीनियर नर्स नीमा पंत, रचना मिश्रा, शिक्षक सुरेश जैसवाल, दीपक राजभर, अहमद खान, रेशम, काजल पांडेय, अभय, राधिका कश्यप, श्वेता चावला, लक्ष्य सहगल, सहर जावेद फारूकी, विशाल चावला उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ