Pages

एकात्म दिवस : मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में अयोध्या अभियंता संघ ने मारी बाजी

लखनऊ। अभियंता संघ एकात्म दिवस के अवसर पर रविवार को आयोजित अभियंता संघ मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के 15-15 ओवर के दो मैच लेसा अभियंता संघ टीम और अयोध्या अभियंता संंघ टीम के बीच हुए। जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट्स ग्राउंड में खेले गए मैच में अयोध्या अभियंता संघ की टीम विजेता बनी। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्य अभियंता सीपी यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया।

पहले मैच में लेसा टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और 10 विकेट के नुकसान पर 14.2 ओवर्स में 103 रन बनाये। जिसमें हिमांशु ने 40 रन की पारी खेली और रोहित ने 3 विकेट हासिल किये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयोध्या टीम ने 5 विकेट खोकर 14 ओवर में 106 रन बनाये। जिसमे रोशन यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 39 गेंद में 63 रन बनाये और संदीप ने 2 विकेट हासिल किये। रोशन यादव को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में लेसा टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेते हुए 09 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर्स में 97 रन बनाये। जिसमें अंकित मौर्या ने 23 रन की पारी खेली और रितेश मिश्रा ने 3 विकेट हासिल किये। वहीं इस मैच की दूसरी पारी में अयोध्या टीम ने 98 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 10.4 ओवर   में 98 रन बनाये। जिसमें सुजीत चौधरी ने 37 रन की पारी खेली और प्रदीप वर्मा ने 1 विकेट हासिल किया। रितेश मिश्रा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्य अभियंता सीपी यादव ने श्रेष्ठ बल्लेबाज़ का पुरस्कार रोशन यादव, श्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार रोहित, श्रेष्ठ फील्डिंग का पुरस्कार हिमांशु वार्ष्णेय और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रोशन यादव को दिया गया।

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता सी.पी. यादव शक्ति भवन, संयुक्त सचिव ए.एन. सिंह, प्रचार सचिव आलोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, सहायक सचिव अदालत वर्मा, सहायक सचिव करूणेन्द्र कुमार वर्मा, क्षेत्रीय सचिव कौशल किशोर वर्मा, अधिशाषी अभियंता बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, शाखा सचिव चन्द्र प्रकाश, अंकित द्विवेदी, अधिशासी अभियंता बी.के.टी. अमित राज चित्रबंशी, अधिशासी अभियंता वृंदावन सुभाष मौर्या, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड तृतीय सतीश कुमार वर्मा, बिजली मजदूर संगठन के महामंत्री सुहेल आबिद, प्रदीप वर्मा, कारागार मुख्यालय से श्रवण कुमार वर्मा एवं अभियंता संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ