Pages

बाल निकुंज : केन्द्र सरकार की स्काॅलरशिप के लिए 135 मेधावी चयनित

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ के 135 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन, केन्द्र सरकार की रु0 4 लाख की इन्सपाॅयर एवार्ड स्कीम के अन्तगर्त हुआ है। जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए 5 वर्षों तक रु. 80,000/- प्रतिवर्ष की स्काॅलरशिप मिलती रहेगी। इन सभी 135 मेधावियों का चयन उप्र बोर्ड परीक्षाफल 2021 की इण्टरमीडिएट मेरिट लिस्ट के आधार पर हुआ है। जिसमें टाॅप 1 प्रतिशत विद्याथिर्यों का चयन किया जाता है। जिसमें 27 छात्र-छात्रायें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी और 108 स्टूडेंट्स बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर, शाखा के चयनित हुए। कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ