Pages

बाल निकुंज : शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर डीएम ने किया सम्मानित

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस के बचाव हेतु विद्यालयों में अध्ययनरत 15 से 18 आयु वर्ग के समस्त छात्र-छात्राओं वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधनों ने भी पूरा सहयोग किया। शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाले अधिकतम संख्या वाले 10 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

सम्मानित होने वालों में बाल निकुंज इंटर कॉलेज के एमडी एचएन जायसवाल भी शामिल हैं। विद्यालय के 1230 सहित 1330 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उन्हें ‘‘टीकाकरण चैम्पियन’’ घोषित करने के साथ ही अपने क्षेत्र का नोडल के रूप में कार्य हेतु दायित्व प्रदान किया। वहीं रेड क्रास सोसाइटी की ओर से 1100/- की धनराशि भी उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर केपी सिंह (अपर जिलाधिकारी, सिटी, लखनऊ), डॉ. अमर कान्त सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ) सहित अन्य विद्यालयों के प्रिंसिपल व अधिकारी उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ