Pages

बाल निकुंज : बैडमिण्टन टूर्नामेंट के फाइनल में पल्टन छावनी शाखा ने लहराया जीत का परचम

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ में चल रही अन्तरशाखीय बैडमिण्टन टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा ने जीत का परचम लहराया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच के दौरान सभी पांचों टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फाइनल का पहला मैच सीनियर ए टीम बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद एवं बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के बीच हुआ। जिसमें गर्ल्स विंग के 12 अंकों के मुकाबले बेलीगारद शाखा ने 15 अंक अर्जित कर 3 अंकों से जीत दर्ज की।

दूसरा मैच सीनियर बी टीमों बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी व बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग के मध्य खेला गया। जिसमें प्रारम्भ में ब्वायज विंग 2 के मुकाबले 6 अंकों से बढ़त बनाने में सफल रहा, किन्तु खेल के मध्य के बाद पासा पलटा और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की टीम अन्त तक तेजी से बढ़त बनाते हुए ब्वायज विंग के 13 अंकों के मुकाबले 16 अंक बनाकर जीत हासिल की। जूनियर ए, बी, सी तीनों टीमों का पहला मैच जूनियर ए टीमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी और बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के मध्य हुए मुकाबले में पल्टन छावनी ने गर्ल्स विंग के 6 अंकों के मुकाबले 15 अंक बनाकर 9 अंकों से करारी मात दी।

दूसरी तरफ जूनियर बी टीमों बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी और बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के मध्य हुए मुकाबले में पलटन छावनी शाखा ने ब्वायज विंग के 11 अंकों के मुकाबले 15 अंक बनाकर जीत हासिल की। जूनियर सी टीमों के मुकाबले में बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग ने बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी को उसके 11 अंकों के मुकाबले 15 अंक बनाकर विजय का परचम लहराया। इस प्रकार बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा ने सीनियर व जूनियर टीमों के कुल 5 मैचों में 3 मैच जीतकर अपना दबदबा कायम रखा और जीत का परचम लहराया। जबकि बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद व बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग को निराशा का सामना करना पड़ा। 

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मानवी द्विवेदी (सहसंयोजक राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान, भाजपा) ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रशिक्षक विकास यादव, सौरभ चतुर्वेदी एवं मंजरी को उनके योगदान के लिए शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, समन्वयक सुधीर मिश्रा, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला, प्रशिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ