Pages

डिजिटल हेल्थ केयर : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 120 पुलिसकर्मियों ने करवाई जांच

लखनऊ। डिजिटल इंडिया के माध्यम से चलाए जा रहे स्वस्थ भारत अभियान के तहत डिजिटल हेल्थ केयर के द्वारा रविवार को लखनऊ के गुडंबा व विकास नगर थाने पर पुलिस कर्मियों की निशुल्क जांच के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। इन दोनों शिविरों में सभी पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जांचे की गई। 

डिजिटल हेल्थ केयर के स्टेट प्रोजेक्ट हेड अभिषेक अस्थाना ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा थानों पर निशुल्क शिविरों का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की जांच करवाई जा रही हैं। जिससे पुलिस कर्मियों को उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी हो। रविवार को गुडंबा पुलिस थाने पर करीब 70 पुलिसकर्मियों की निशुल्क जांच करवाई गई। इसके बाद टीम के द्वारा विकास नगर थाने पर लगाए गए शिविर में करीब 50 पुलिसकर्मियों ने जांचे कराई। इस कार्यक्रम के दौरान राज किशोर शुक्ला, मुकेश सिंह, पवन दीक्षित, एजाज खान विनोद, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ