Pages

लखनऊ से लेकर झांसी तक, बीजेपी ने लांच किया नया चुनावी गीत, सुनिये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार के लिए नया गीत लांच किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी का यह चुनावी गीत जारी किया। इस गीत के बोल लिखे गए हैं,

 "प्रयागराज से मथुरा, काशी तक

लखनऊ से लेकर झांसी तक

अयोध्या से बिठूर तक

शहर-गांव सब दूर-दूर तक

गाजीपुर से गाजियाबाद से

यूपी भर में शंखनाद से

सुनाई पड़ती है यही हुंकार

यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार

#फिर_से_बीजेपी"


इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा भाजपा ने आज अपनी चुनाव सामग्री के साथ ही थीम सॉन्ग को भी जारी किया है। मैं इस गाने को स्वर देने और इसे संभव बनाने वाली पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं। " 



उन्होंने कहा सो करके दिखाया, यह तब हुआ जब सोच ईमानदार और काम दमदार। कहा कि हिस्ट्रीशीटर थाना न चलाए, माफिया सरकार न चलाए, दंगाई दंगा न करें, सरकारी भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे, बहन-बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ न सके इसीलिए भाजपा आज प्रदेश की आवश्यकता है। 

प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थी। हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं।

उत्तरप्रदेश में हमारी सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया है। इसके अलावा प्रदेश में निवेश और रोजगार के सृजन को भी आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास को ध्येय वाक्य मान कर अपना काम किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ