Pages

लखनऊ उत्तर : खुलकर बोलीं आधी आबादी, भाजपा ने दिया सुरक्षा और सम्मान

लखनऊ उत्तर क्षेत्र में प्रचार करेगी महिलाओं की टोली

लखनऊ। चुनावी सरगर्मी के बीच महिलाओं ने खुलकर अपनी बात रखनी शुरु कर दी है। रविवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध महिलाओं ने वर्चुअल बैठक की तथा नारी हितों की रक्षा करने वाली भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा होने का संकल्प लिया। आधी आबादी को चुनाव में सक्रिय सहभाग करने तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए महिलाओं की छोटी-छोटी टोलियों को लेकर प्रचार करने की बातें भी हुईं। क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा भी बैठक में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए।

त्रिवेणी नगर क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता माधवी मिश्रा एवं विभा मिश्रा के संयोजन में हुई बैठक में महिलाओं ने योगी सरकार का गुणगान किया। समवेत स्वर में कहा कि नारी सम्मान को प्रदेश सरकार ने सदैव प्राथमिकता दी है। ऐसे में हम सभी को पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिए सक्रिय योगदान देना है।

क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि कन्या पूजन की सनातन परम्परा का पालन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल कन्या की पूजा करते हैं अपितु मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को लक्षित अभियान भी चलाते हैं। उन्होंने मातृ शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना लोकतंत्र का यह अनुष्ठान अधूरा रहेगा। 

वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा, रेनू अवस्थी, मीनू मिश्रा, वीना सिसौदिया, गरिमा बाजपेयी, सुमन मिश्रा, अपूर्वा बाजपेयी, सुनीता, मीनू सिंह, साधना अवस्थी, माया त्रिवेदी, विन्देश्वरी अवस्थी, प्रतीक्षा शुक्ला, समीक्षा दीक्षित, पूर्णिमा पांडेय, प्रीति मिश्रा, अनीता मिश्रा, उमा दीक्षित, रजनी तिवारी, रीना त्रिपाठी, निर्मला मिश्रा, कुसुम तिवारी, मंजू शुक्ला, विनीता तिवारी, रश्मि तिवारी समेत अन्य महिलायें सम्मिलित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ