Pages

लखनऊ उत्तर : अभिषेकपुरम पेयजल योजना का लोकार्पण, नहीं होगा पेयजल संकट

लखनऊ। जानकीपुरम वार्ड-प्रथम के अंतर्गत अभिषेकपुरम, जानकी विहार, मड़ियांव गाँव सहित आसपास के निवासियों को अब पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत लगभग 19.7 करोड़ की लागत से करीब 2 वर्षों में पूरी हुई अभिषेकपुरम पेयजल योजना का लोकार्पण शनिवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन "गोपालजी" व क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। 60 फिट रोड जानकीपुरम विस्तार स्थित परिणय मैरिज लॉन में आयोजित लोकार्पण समारोह में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहाकि हमारे पास सरकार के गौरवशाली कार्यों की इतनी लम्बी लिस्ट है कि चुनाव में सीना चौड़ा करके हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने तीन भागों में कार्यो को बताते हुए कहाकि 500 साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण हो रहा है, धारा 370, 35ए को भाजपा सरकार ने हटाकर दिखाया। लोग कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है। मोदी सरकार की जितनी योजनाएं है जनहित में किसी ने इतनी योजनाएं नहीं दी। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान भारत सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि यहां पर बड़ी पानी की टंकी बनाई गई है। साथ ही चार नलकूप की स्थापना भी हुई है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इस पेयजल परियोजना से क्षेत्र के लगभग 5000 परिवार प्रत्यक्ष रुप से लाभार्थी होंगे और इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर की जा सकेगी। इस परियोजना से मड़ियांव गांव, अभिषेकपुरम, सरस्वतीपुरम, वशिष्ठपुरम, रमपुरवा, रानीखेड़ा, सुल्तानपुर, नेवादा जानकी विहार आदि क्षेत्र के निवासी लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि करीब चार सालों के प्रयास के बाद बड़ी कठिनाइयों से आज यह योजना पूरी तरह बनकर तैयार हुई है। उन्होंने बताया कि बहुत कठिन प्रयासों के बाद इस क्षेत्र के पार्कों में नलकूप और टंकी लग पाई है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले जब सीवर के कनेक्शन और पानी के कनेक्शन होते थे तो लोगों से पैसे लिए जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि हर घर में हम कनेक्शन निशुल्क देंगे और आज यह बड़ी योजना क्षेत्रवासियों को समर्पित की जा रही है। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि क्षेत्रीय विकास के अंतर्गत जानकीपुरम के दोनों वार्डो में 100 करोड़ से अधिक का व्यय किया गया है। यहां काफी समय से सीवर लीकेज और सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई थी जिसे निस्तारित किया गया।
इन क्षेत्रों में जलापूर्ति की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए विधायक डा. नीरज बोरा ने लगभग 2 वर्ष पूर्व 19 जनवरी 2019 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था।
इस मौके पर पार्षद प्रदीप शुक्ला, रुपाली गुप्ता, राघवराम तिवारी, अमित मौर्या, पृथ्वी गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि दीपक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, रामशरण सिंह, मंडल महामंत्री संजय तिवारी, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष शोभा सिंह, वार्ड अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा के अलावा सतीश वर्मा, कमलेश्वर सोनी, श्रवण मौर्या, जीपी शुक्ला, ऋषभ गुप्ता सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ