Pages

एसबीआई ने 75 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को भेंट किये स्मार्ट क्लास

लखनऊ। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबन्धक अजय कुमार खन्ना द्वारा शनिवार को बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधि के अंतर्गत 75 स्मार्ट क्लास भेंट किया गया। 

प्रदेश सरकार द्वारा इन स्मार्ट क्लासेज़ को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में स्थित 75 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में लगभग ₹1.14 करोड़ की कुल लागत से प्रदेश की  सरकार के डिजिटल शिक्षा के प्रयासों को और बल देने के आशय से स्थापित किया जाएगा।  श्री खन्ना ने कहाकि भारतीय स्टेट बैंक, 'डिजिटल भारत' के सपने को साकार करने के लिए सदैव ही प्रतिबद्ध है। भविष्य में बैंक द्वारा सामाजिक सेवा के कर्तव्यों के निर्वहन में और भी महत्वपूर्ण व रचनात्मक कदम उठाए जाएंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ