Pages

यूपी मेट्रो : विभिन्न प्रतियोगिताओं में ऐसे करें प्रतिभाग, जीतें पुरस्कार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी), 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर और आज़ादी के अमृत महोत्सव के क्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहा है। जिसके लिए लखनऊ और कानपुर शहर की जनता से प्रतिभागिता हेतु प्रविष्टियाँ स्वीकार की जा रही हैं। जिन्हें आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से यूपीएमआरसी तक पहुँचा सकते हैं। 

प्रतियोगिताओं में ऐसे करें प्रतिभाग

(A) सेल्फ़ी प्रतियोगिता:

• यात्रियों को मेट्रो स्टेशन या ट्रेन के अंदर सेल्फ़ी लेनी होगी। सेल्फ़ी को अपने फ़ेसबुक या ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर @officialUPMetro को टैग करना होगा।

• कानपुर के लोगों को #MetroWalaKanpur और लखनऊ के लोगों को #LucknowMetroMyPride हैशटैग्स के साथ सेल्फ़ी पोस्ट करना अनिवार्य होगा।

• प्रतिभागिता हेतु सेल्फ़ी पोस्ट करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2022 है। इस तिथि के बाद आने वालीं प्रविष्टियों को प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वीकार नहीं किया जाएगा।

• लखनऊ और कानपुर दोनों ही जगहों के लिए पृथक रूप से तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ सेल्फ़ियों को 26 जनवरी, 2022 को पुरस्कृत जाएगा।

(B) देशभक्ति गीत, कविता लेखन और चित्रकला (ड्रॉइंग) प्रतियोगिता

• दो श्रेणियों के अंतर्गत प्रविष्टियाँ भेजी जा सकती हैं: 

श्रेणी-I: आयु 12 वर्ष तक

श्रेणी-II: आयु 13 से 18 वर्ष तक 

• थीम: स्वतंत्रता के 75 वर्ष 

• लखनऊ और कानपुर के लोग, अपने-अपने शहरों में किसी भी मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन कंट्रोलर के पास सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच अपनी प्रविष्टि जमा करा सकते हैं।

• सभी प्रविष्टियों में निम्नलिखित जानकारियों का होना अनिवार्य है: 

नाम, आयु, संपर्क हेतु मोबाइल या फ़ोन नंबर, शहर, प्रतियोगिता का नाम, श्रेणी

• अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2022। इस तिथि के बाद कोई भी प्रविष्टि प्रतियोगिता हेतु स्वीकार नहीं की जाएगी।

• लखनऊ और कानपुर दोनों ही जगहों के लिए पृथक रूप से तीन सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति गीत, कविताओं और तीन सबसे अच्छी ड्रॉइंग्स को 26  जनवरी, 2022 को पुरस्कृत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ