Pages

यूपी महोत्सव : कथक, गरबा संग फैशन शो से बिखेरा जलवा

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की 18वीं सांस्कृतिक सन्ध्या में कथक, गरबा संग फैशन शो का तड़का लगा। यूपी महोत्सव की 18वीं सांस्कृतिक सन्ध्या का उद्रघाटन करते हुए प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आम जनता और दुकानदारों की बेहद मांग पर 14वें यूपी महोत्सव को आगामी 12 जनवरी 2022 तक यानी एक दिन और बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर एनबी सिंह, प्रिया पाल, पवन पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की 18वीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ मानसी गिरि, सोनल मिश्रा, स्वाति सविता, कोमल श्री, इशिका मिश्रा, अन्जली पांडेय और अनन्या श्रीवास्तव ने उपासना श्रीवास्तव के नृत्य निर्देशन में दुर्गा स्तुति नमो देवी पर भावपूर्ण कथक नृत्य की प्रस्तुति से किया।

भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त कथक नृत्यांगना मानसी गिरि, सोनल मिश्रा, स्वाति सविता, कोमल श्री, इशिका मिश्रा, अंजली पांडेय और अनन्या श्रीवास्तव ने नटवर की मोहक प्रस्तुति दी। जिसमें कथक के तिहाई, टुकड़े, सरगम और लड़ी का समावेश था। इसी क्रम में मानसी गिरि, सोनल मिश्रा, स्वाति सविता, कोमल श्री, इशिका मिश्रा, अन्जली पांडेय और अनन्या श्रीवास्तव ने पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित श्री कृष्ण निर्तर थुन्गा थुन्गा के साथ श्री कृष्ण गोविंद हरे मुुुरारी भजन पर कथक संग डांडिया द्वारा रास नृत्य प्रस्तुत कर दर्शाकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त बिलाल हासमी के नृत्य निर्देशन में रूबी यादव, प्रांजली, तनु, सौरभ, सैम ने जागो जागो बकरे और राखी यादव, गुनगुन, पीहू ने कान्हा सो जरा गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का दिल जीता। शालिनी महिवाल ने एकल कथक की सुरभि बिखेरी। हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त मंजू, ममता, अमृता, प्रीती, कुलदीप, सत्यम, सुधीर, शिक्षा, प्रीती, हिना, अरविंद, रूक, कशिश, शैजी और खुशी ने गरबा नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी।

संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में सुर ताल संगम की ओर से जया श्रीवास्तव, मुस्कान तिवारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, आरुषी अग्रवाल, आराधना, हर्षिका, कार्णीका सहित अन्य गायक गायिकाओं ने पारम्परिक लोकगीत सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा। लोक संगीत की इन प्रस्तुतियों के उपरान्त हेमा खत्री के निर्देशन एवं नोमान शेफ व अली आकिब की कोरियोग्राफी में रिया, अमित, शिवम, साक्षी, ज्योति, श्रेष्ठ, पुष्पेंद्र, कार्तिक, ग्रेजेश, सरनजीत, फैजल, नेहा, काजोल, वर्षा, महक, शालू, स्नेहा, वैभव, मानसी, निदा, आलोक, मधु सहित अन्य मॉडलो ने रैम्प पर कैटवाक कर जलवा बिखेरा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ