Pages

यूपी महोत्सव : भरतनाट्यम संग लगा बॉलीवुड गीतों का तड़का, आकर्षण का केंद्र बने झूले

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर-"ओ" अलीगंज में स्थित पोस्टल ग्राउण्ड में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की पन्द्रहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में भरतनाट्यम संग बॉलीवुड गीतों का तड़का लगा। कड़ाके की ठंड व आसमान में छाए बादल के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। सुबह से ही महोत्सव में लोगों की भीड़ देखने को मिली। एक ओर जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं फन जोन में बच्चों संग बड़े भी विभिन्न प्रकार के झूलों पर मस्ती करते नजर आए।

कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की पन्द्रहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में मोहम्मद उस्मान सिद्दिक़ी और पूजा विमल ने गणेश वन्दना के उपरान्त सम्वेत स्वरों में फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त अनन्त शर्मा, सुनीता तिवारी, प्रीती मौर्या, आकांक्षा गुप्ता, शालिनी रावत, आरती और निलन्जना ने दक्षिण भारत की नृत्यशैली भरतनाट्यम में पगी पुष्पंजली से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने श्रीराम चन्द्र कृपाल भजमन और भो शंभू पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवान श्रीराम एवं भगवान शिव के दर्शन करवाए।

भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त ओजस्वी राय, ज्योत्स्ना मिश्रा, दिव्यांशी वर्मा ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। इसी क्रम में तनिषा उपाध्याय, साध्वी सिंह, दिव्यान्शी वर्मा, ओजस्विता और ज्योत्सना ने श्रीराम चन्द्र पर मनोरम प्रस्तुति दी। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के बाद मुस्कान रावत, ओजस्विता, साध्वी, दिव्यांशी और ज्योत्सना ने मखना ओए मखना पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा वैष्णो और वैष्णवी शर्मा ने फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ