Pages

यूपी महोत्सव : बारिश के बावजूद कलाकारों में दिखा उत्साह, रैम्पवॉक कर बिखेरा जलवा

7 जनवरी को लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प

लखनऊ। शीतलहर व कड़ाके की ठंड के बीच अचानक मौसम में आये बदलाव और बुधवार देर रात से राजधानी में हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर-"ओ" अलीगंज में स्थित पोस्टल ग्राउण्ड में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की चौदहवीं  सांस्कृतिक सन्ध्या में इसका खास असर नहीं दिखा। बारिश और कड़ाके की ठण्ड भी कलाकारों के हौसलों को रोक न सकी। विपरित मौसम के बावजूद मॉडलों ने रैम्प वॉक कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। 

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 7 जनवरी को यूपी महोत्सव के प्रांगण में प्रात: 10 बजे से वैक्सीनेशन कैम्प भी लगेगा। यूपीएचसी रहीमनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मृदुल सिंह की देखरेख में लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प में आम नागरिक नि:शुल्क कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं।

कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की चौदहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ प्रिया और सिया ने दुर्गा स्त्रोत पर भावपूर्ण नृत्य कर दर्शकों को भगवती देवी दुर्गा के नवो रूपों के दर्शन करवाए।

भक्ति भावना से ओतप्रोत इस पेशकश के उपरान्त मंच पर मिस्टर एण्ड मिस यूपी महोत्सव प्रतियोगिता हुई। जिसके तहत पूजा गौतम, रूबी पासवान, अंशिका श्रीवास्तव, उर्मिला साहू, दीपिका मल्ल, जसलीन कौर, सौरभ भारती, प्रमोद रावत, रघुनाथ, रुद्राक्ष, सुमित और अभय दास ने रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी रचनात्मक, कलात्मक और तार्किक प्रतिभा का परिचय दिया। अरविंद सक्सेना और मीनाक्षी के संयोजन में हुई प्रतियोगिता में ऋतिका गुप्ता निर्णायक और समता यादव मेकअप आर्टिस्ट थीं।कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला ने किया।

वहीं दिन में नीला जहान फाउंडेशन द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रूपा पांडेय, मनीष मगन, प्रदीप सारंग, आकाश यादव, राम सनेही, राजेश श्रेयस, नन्द किशोर, डॉ. बीपी सिंह सहित अन्य कविओं ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को रससिंचित किया। समारोह में नीला जहान फाउंडेशन द्वारा रूपा पांडेय, सीमा गुप्ता, प्रतिमा गौतम, प्रदीप सारंग, मनीष मगन, फूल चन्द्र, पल्लव शर्मा, राम सनेही विश्वकर्मा, आकाश यादव को डॉ. राघवेद्र शुक्ला ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय सरल साहित्य अकादमी द्वारा भी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राजेश बाबू अवस्थी, राज कुमार सिंह, अनिल अनिकेत, धीरज श्रीवास्तव, मनमोहन बरकोटि, श्रीश चन्द्र दीक्षित, आर बी शर्मा, विपिन मलिहाबादी, योगेश चौहान, सन्ध्या त्रिपाठी, श्वेता पाठक, वन्दना पाल, अभिजित सिंह ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ