Pages

उत्तरायणी कौथिग-2022 : खेल प्रतियोगिताऐं शुरू

लखनऊ। उत्तराखंड की संस्कृति और छोलिया नृत्य को समेटे उत्तरायणी कौथिग-2022 भले ही 14 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को शुरू हुए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का उद्रघाटन पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने किया।

उद्रघाटन सत्र में हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग में सिंगल व डबल्स में मैच खेले गए। जिसमें 16 से 35 आयु वर्ग (सिंगल) में प्रवार ध्यान VS देवेन्द्र सिंह गुसांई, हरीश चन्द्र पुनेठा VS कार्तिकेय शर्मा, हिमांशु जोशी VS अंकित नेगी, हिमाशु भट् VS BY और 16 से 35 आयु वर्ग (डबल) में प्रवर ध्यानी, कार्तिकेय, देवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह VS हरीश पुनेठा, संजय खोलिया, नवीन वर्मा, हिमांशु भट्ट VS हिमांशु काण्डपाल, संजय दत्त के बीच मैच खेले गए। 

बैडमिण्टन 35 से 50 आयु वर्ग (डबल) में गोविन्द बोरा, शंकर पाण्डेय, ख्याली सिंह, कड़ाकोटी पुष्कर नयाल, सुनील किमोठी, दीपू टोलिया, कमल जोशी, हेमंत गड़िया की टीमों ने भाग लिया।

बैडमिण्टन में विभिन्न आयु वर्ग में अनेक टीमों ने भाग लिया और खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन करते हुए मैच जीतने के हरसंभव प्रयत्न किए। इस अवसर प्रो. आरसी पन्त, रमेश चन्द्र पाण्डेय, पीसी पन्त, हरीश काण्डपाल, उपाध्यक्ष मोहन सिंह मोना, हरीश भट्ट, खेल प्रभारी, गोविन्द सिंह बोरा, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, शंकर पाण्डेय, बसंत भट्ट, पुष्कर नयाल, रमेश उपाध्याय, भुवन जहांवासी, जीडी भट्ट, सहित पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ