Pages

यूपी में कब खुलेंगे स्कूल, क्या है अन्य राज्यों की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है। राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अवकाश घोषित किया है। अभी तक कक्षा 10 तक के सभी शैक्षिक संस्थान 6 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक बंद किये गये थे। इसके साथ ही ठण्ड भी बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने पिछले मंगलवार को निर्णय लिया था कि कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश रहेगा।

आज भी 27 सौ से ज्यादा केस मिले 

शनिवार को दो लाख 58,904 सैंपल की रिपोर्ट में 15795 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 5031 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 95,148 हो गई है। इनमें 42 हजार से अधिक उन 11 जिलों में हैं, जहां पहले फेज के मतदान होना है। लखनऊ में शनिवार को 2769, जबकि रविवार को भी 27 सौ से ज्यादा संक्रमित होने की रिपोर्ट है। 

गौतमबुद्धनगर में 1371, मेरठ में 1135, आगरा में 660, मुरादाबाद में 650 और वाराणसी में 520 नए केस मिले हैं। लखनऊ में 14596, गौतमबुद्धनगर में 12754, गाजियाबाद में 10834, मेरठ में 8168, वाराणसी में 4010, आगरा में 3637 व मुरादाबाद में 3315 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 11 जनवरी को एक दिन में 11,089, 12 जनवरी को 1&.681, 1& जनवरी को 14,765, 14 जनवरी को 16,016 तथा 145 जनवरी को 15,795 नए केस मिले हैं।

बिहार में कक्षा 8 तक सभी स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। कक्षा 9 से 12 के लिए 50 फीसद क्षमता के साथ की ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति दी गई है।

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 से 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद किए जाने की घोषणा की। साथ ही धार्मिक और व्यावसायिक मेले नहीं लगेंगे। 

हरियाणा में शिक्षण संस्थानों में 26 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

राजस्थान में कोरोना कहर के बीच 30 जनवरी तक 12 वीं कक्षा तक की सभी स्कूलें बंद हैं। 

राजधानी दिल्ली में यलो अलर्ट घोषित होते ही सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल नहीं खुलेंगे। 

पंजाब में 25 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। 

तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलज को 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला किया गया था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ