Pages

बाल निकुंज : 129 स्टूडेंट्स व 14 टीचर्स सहित 154 को मिला बेस्ट अवार्ड

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर चयनित शिक्षकों के सम्मान समारोह सोमवार को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के प्रांगण में आयोजित हुआ। कायर्क्रम का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल द्वारा माँ सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन करने के पश्चात स्वागत गीत के साथ हुआ। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। 

इस आयोजन में सभी शाखाओं से चयनित 129 ‘दि बेस्ट स्टूडेण्ट’, 14 दि बेस्ट टीचर्स, 1 ‘दि बेस्ट इंचार्ज‘, 5 ‘दि बेस्ट क्लासेज’ एवं 5 ‘दि बेस्ट सपोर्टिंग स्टाॅफ’ को कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र व दुशाला भेंटकर सम्मानित किया। इस माह का यह सम्मान शिक्षकों व बच्चों को उनकी वार्षिक परीक्षा व बोर्ड परीक्षा की सर्वोत्तम तैयारी में योगदान के लिए सलेक्ट कर प्रदान किया गया। 
प्रबंध निदेशक ने बताया कि शिक्षक एवं बच्चे ही विद्यालय को अपने अच्छे संस्कारों एवं गुणों से सिंचित कर वट वृक्ष का रूप प्रदान करते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष भी शिक्षक व स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन करने में कतिपय चूक नहीं करेंगे। इस अवसर पर कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा सहित समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्ज एवं टीचर्स उपस्थित रहे।                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ