Pages

बाल निकुंज : जागरूकता मोहल्ला टोली ने मतदाताओं को किया प्रेरित, पहुंचाया मतदान केंद्र

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की ओर से बुधवार को मतदान जागरूकता मोहल्ला टोली के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का कार्य सुबह से सायंकाल तक लगातार किया गया। सभी शाखाओं में स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के निर्देशन में शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता मोहल्ला टोली बनाकर मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का कार्य करते रहे।

इस कार्य में सभी कक्षाध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षा के इच्छुक स्टूडेंट्स की टोली बनाकर सभी को मतदान करने के लिए विभिन्न श्लोगनों के माध्यम से (पहले मतदान तब दूसरा काम, मतदान हमारा अमूल्य अधिकार, इसे न होने दें बेकार, लोकतंत्र को मजबूत बनायेंगे शत-प्रतिशत मतदान करायेंगे) उत्साहित व प्रेरित किया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। 

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद की प्रिंसिपल डाॅ. अनूप कुमारी शुक्ला, बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की प्रिंसिपल भगवती भण्डारी, बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार एवं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला के निर्देशन व क्लास टीचर्स के संचालन में बच्चों ने सराहनीय कार्य किया। प्रिंसिपल्स के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कालेज के प्रबंध निदेशक एच. एन. जायसवाल ने इसे देश सेवा व लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण व सराहनीय कदम बताया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ