Pages

चुनावी मैदान में व्यापारी संगठनों में वर्चस्व की जंग, चल रही चेहरा दिखाने की होड़

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। आम जनता हो, व्यापारी हो या सरकारी व निजी कर्मचारी। राजधानी में चौथे चरण में 23 फरवरी को होने वाले मतदान में सभी की भूमिका अहम होगी। ऐसे में राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रत्याशी भी सभी वर्गों में अपनी पैठ बनाने में जुटे है। इन दिनों चुनाव प्रचार पीक पर है और गली मोहल्लों के साथ ही बाजारों में भी इसका असर दिख रहा हैं। बैठकों, जनसंपर्क व पदयात्रा के माध्यम से प्रत्याशी हर जगह दस्तक देकर अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं व्यापारिक संगठनों व व्यापारी नेताओं में भी चुनाव प्रचार के माध्यम से अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ मची है। 

बीते कुछ वर्षों में व्यापारिक संगठनों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। हाल यह है कि दूसरे व्यापारिक संगठनों में रहकर क्षेत्रीय स्तर पर व्यापारी राजनीति करने वाले कई नेताओं ने अपना नया संगठन बना लिया है। यही नहीं एक ही इलाके में प्रदेश स्तर के कई संगठन बन गए है। जिससे व्यापारियों में भी इस बात को लेकर असमंजस है कि वह किस संगठन का साथ दे और मुसीबत के समय कौन संगठन उनका साथ देगा। वहीं हर संगठन व्यापारियों के बीच अपनी पैठ बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। ऐसे में हर व्यापारी नेता उन प्रत्याशियों के सामने अपना वर्चस्व दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जिसको वह समर्थन दे रहें हैं। यही नहीं जनसंपर्क व पदयात्रा के दौरान वह व्यापारियों के सामने अपना वर्चस्व कायम करने की पूरी कोशिश कर रहे है। ऐसे में एक ही कार्यक्रम में कई संगठनों के व्यापारी नेताओं की मौजूदगी से वर्चस्व दिखाने की होड़ मच जाती है। 

बीते दिनों राजधानी के एक प्रमुख इलाके में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां पदयात्रा में प्रत्याशी के साथ चल रहे एक संगठन के व्यापारी नेता सहयोगी पदाधिकारियों संग दुकानदारों से मुलाकात करवा रहे थे। थोड़ी दूर चलने पर दूसरे संगठन के व्यापारी नेता भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और प्रत्याशी का स्वागत कर पदयात्रा में शामिल हो गए। वहीं समर्थकों ने प्रत्याशी व व्यापारी नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। यह देख पदयात्रा में शामिल तीसरे संगठन के व्यापारी नेता ने नया तरीका निकाला और वह प्रत्याशी से पहले उन स्थानों पर पहुंचने लगे जहां स्थानीय व्यापारी फूल माला लेकर प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए खड़े थे। इस दौरान सभी में फ़ोटो खींचवाने की भी होड़ मची रही। यहीं नहीं पदयात्रा में मौजूद एक व्यापारी नेता इस बात को लेकर चर्चा में बने रहे कि एक दिन पहले वह उसी क्षेत्र में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी संग उनके समर्थन में जनसंपर्क कर रहे थे और अब इस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही इस बात की भी चर्चा थी कि वह व्यापारी नेता किस पार्टी के समर्थक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ