Pages

भाई, पत्नी, बेटा और दामाद सब वोट मांगने निकले मैदान में

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। राजधानी की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार चरम पर है और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वैसे तो प्रत्याशी क्षेत्र के सभी इलाकों में घर-घर दस्तक देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रत्याशियों का हर गली मोहल्ले में पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सियासी सूरमाओं के साथ चुनावी रण में उनके परिजनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिन इलाकों में प्रत्याशी नहीं जा पा रहे हैैं उन इलाकों में प्रत्याशियों की पत्नी, बेटे, भाई, दामाद सहित परिवार के अन्य सदस्य घर-घर दस्तक दे रहे हैं। हर कोई मतदाता से मिलने का प्रयास कर रहा है। 

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने सिटिंग विधायक डा. नीरज बोरा पर विश्वास जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है। कार्यकर्ताओं संग डा. नीरज बोरा लगातार जनसंपर्क, पदयात्रा व बैठकें कर क्षेत्रवासियों से मिल रहे हैं। वहीं डा. नीरज बोरा के चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी, पुत्र, दामाद व बड़े भाई ने संभाल ली है। बड़े भाई पंकज बोरा छोटे भाई, पत्नी बिन्दु बोरा पति, पुत्र वत्सल बोरा पिता तो दामाद संदेश जाजू ससुर की जीत सुनिश्चित करने के लिये जोरशोर से लगे हैं और उनका अधिकांश समय जनता के बीच गुजर रहा है। 
पंकज बोरा
बड़े भाई पंकज बोरा का कहना है कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रत्याशी डा. नीरज बोरा की स्वच्छ छवि, ईमानदारी व उनके द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान काफी जनसमर्थन मिल रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहाकि दूसरों दलों ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है जिनको क्षेत्र की जनता पहचानती ही नहीं है।

बिंदू बोरा
पत्नी बिंदु बोरा महिला सुरक्षा सहित महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और क्षेत्र में कराए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ ही उनके पति द्वारा किये गए कार्य व सहयोग के लिए लोग आभार जता रहे हैं और सभी वर्ग का पूरा समर्थन मिल रहा है।
वत्सल बोरा
पुत्र वत्सल बोरा क्षेत्र में हुए चौतरफा विकास कार्य, निःशुल्क वैक्सीनेशन, कोरोनाकाल में पिता द्वारा किये गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। वत्सल बोरा का कहना है कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और सभी वर्ग का जनसमर्थन मिल रहा है। पिता डा. नीरज बोरा द्वारा कराए गए कार्यों की भी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।
संदेश जाजू
दामाद संदेश जाजू केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही अपने ससुर डा. नीरज बोरा को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं। संदेश का कहना है कि पीएम व सीएम के कार्यों की हर तरफ सराहना हो रही है और युवाओं में भी काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास के तहत मकान मिलने से लाभार्थी उत्साहित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ