Pages

सिंगारनगर मेट्रो स्टेशन परिसर में आग लगने से मचा हड़कंप !

यूपीएमआरसी ने फायर मॉक ड्रिल कर यात्री सुरक्षा के लिए अपनी तैयारी का किया आकलन

लखनऊ। देर रात सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन परिसर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आननफानन में अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। घबराइए नहीं वहां कोई हादसा नहीं हुआ था बल्कि लखनऊ मेट्रो ने आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24 व 25 फरवरी की मध्य रात्रि फायर मॉक ड्रिल किया था। 
व्यवसायिक सेवाओं के पूरा होने के बाद सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर आयोजित इस विशेष अग्निशामक मॉक ड्रिल में आग लगने के दौरान उनसे निपटने की तैयारी का जायज़ा लिया गया। मॉक ड्रिल से आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान अलग-अलग परिदृश्यों को तैयार कर वास्तविक समय में उनसे निपटने की तैयारी का जायज़ा लिया गया। मॉक ड्रिल के सुचारू संचालन में वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी, ऑपरेशन विभाग के कर्मचारी, स्टेशन कंट्रोलर, सीआरए (कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट) और सुरक्षा कर्मियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने अपनी भूमिका निभाई। फायर मॉक ड्रिल के आयोजन के दौरान सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया गया। 

कर्मचारियों के बीच यात्रियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से यूपीएमआरसी ऐसे मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर करता रहता है। ऑपरेशन विभाग के सहयोग से होने वाले इन अभ्यासों के माध्यम से प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से मुकाबला करने के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों को अपनाने में मदद मिलती है। मास रैपिड शहरी परिवहन के सबसे सुरक्षित और आदर्श मॉडल के रूप में लखनऊ मेट्रो अपने प्रशिक्षुओं के लिए ऐसे अभ्यासों के प्रदर्शन और आयोजन की व्यवस्था नियमित रूप से करता है। 
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि शहर के अन्य ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मुकाबले लखनऊ मेट्रो यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन है। समय-समय पर किए जाने वाले इस तरह के अभ्यासों से हम यात्रियों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि लखनऊ मेट्रो उनके लिए यातायात का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद माध्यम है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ