Pages

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आज, सोशल मीडिया पर दिग्गज दे रहे बधाई

लखनऊ। पूरी दुनिया में आज यानी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है। भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता को बढ़ाने और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 फरवरी को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सभी भाषाओं के संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक पहल का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह से #InternationalMotherLanguageDay ट्रेंड कर रहा है। राजनेता से लेकर आम लोग इस मौके पर सोशल मीडिया पर बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। 


बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि आप सभी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। प्रेरित करने का संकल्प लें।

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि 'निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।' अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस दिवस पर हम सभी अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा को सीखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प करें और बच्चों में अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान एवं गर्व का भाव उत्पन्न करें।

“निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।“ अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस दिवस पर हम सभी अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा को सिखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प करें और बच्चों में अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान एवं गर्व का भाव उत्पन्न करें. #अंतरराष्ट्रीय_मातृभाषा_दिवस #MotherLanguageDay
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

इस मौके पर इसके अलावा कई अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट कर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।


अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 की थीम

इस बार इस महत्वपूर्ण दिवस की थीम है 'बहुतभाषी शिक्षा के लिए प्रोद्यौगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर'

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का उद्देश्य

भाषा के महत्व को देखते हुए संस्कृति व बौद्धिक विरासत की रक्षा करने, भाषाई व सांस्कृतिक विविधता एवं बहुभाषावाद का प्रचार करने और दुनियाभर की विभिन्न मातृभाषाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा उनके संरक्षण के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ