Pages

बिना उत्साह के कोई काम नहीं होता - अजय कुमार खन्ना

लखनऊ। खेल भावना सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि टीम भावना को जागृत करती है। जो यह दर्शाती है कि आपस में किस जगह से तालमेल बनाकर हम अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुकाबला करते हैं और जीतते है। यह बात एसबीआई सुपर लीग सुपर सिक्सर लीग के समापन समारोह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने संयुक्त बयान में अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम गोमती नगर में कहीं।

अजय कुमार खन्ना ने कहाकि एसबीआई एक टीम के रूप में काम करता है और करता आया है। हम वर्ष के अंत में हैं और दो महीने बचे हैं इस दो महीनों के बीच में हम ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे की स्टेट बैंक के सभी सर्किल में हम सबसे बेहतर प्रर्दशन करे। इस क्रिकेट मैच के आयोजन का मकसद टीम में उत्साह भरना है क्योंकि बिना उत्साह के कोई काम नहीं होता है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने कहा कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस क्रिकेट मैच का आयोजन इसलिए कर रहा है ताकि हम टीमवर्क के साथ काम करें। बीमा समाज सेवाओं का एक हिस्सा है और इससे देश का विकास होता है।

फाइनल मैच में नेटवर्क वन के राइडर और एसबीआई लखनऊ हेड आफिस और एसबीआई लाइफ के टाइगर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और SBI नेटवर्क वन ने Match जीता।एसबीआई सुपर लीग में नेटवर्क 1 के राइडर नेटवर्क 2 के स्ट्राइकर नेटवर्क  3 और एसबीआई लखनऊ हेड आफिस और एसबीआई लाइफ के टाइगर के बीच कड़ा मुकाबला हुए।
कार्यक्रम में नेटवर्क 1 के महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह रावत, नेटवर्क 2 के डी एडी रत्ना तेजा और नेटवर्क तीन के महाप्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्रीय निदेशक दलजीत सिंह, समिति स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ