Pages

चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : जीपी इलेवन व क्रिकेट बडीज के बीच होगा फाइनल मुकाबला

लखनऊ। सहारा स्टेट खेल मैदान जानकीपुरम में चल रहे चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को जीपी इलेवन व क्रिकेट बडीज के बीच फाइनल मुकाबला होगा। वहीं शनिवार को हुए प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में जीपी इलेवन ने सीजीएसटी को 142 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जीपी इलेवन के कैप्टन प्रदीप वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। 

युवराज सिंह के शतक की बदौलत जीपी इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 189 रनों का विशाल स्कोर बनाया। धुवांधार बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 62 गेंदों पर 102 रन बनाए। जबकि सनी ने 44 व हिमांशु ने 18 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी सीजीएसटी की टीम 10 ओवर में मात्र 47 रनों पर ही सिमट गई। जीपी इलेवन की ओर से संजय सिंह ने 5 रन देकर 3 विकेट, कैप्टन प्रदीप वर्मा, राम प्रकाश, जितेन्द्र सिंह ने दो - दो विकेट लिए। युवराज सिंह के शानदार शतक के लिए उन्हें मैन औफ द मैच का पुरस्कार श्रवण कुमार वर्मा (प्रधान सहायक कारागार मुख्यालय) द्वारा दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रिक्रेट बडीज ने चन्दन हॉस्पिटल को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चंदन हॉस्पिटल के कैप्टन फैसल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम मात्र 124 रन ही बना सकी। जिसमें दीपक सिंह ने 30 और कैप्टन फैसल ने 19 रन का योगदान दिया।क्रिक्रेट बडीज की ओर से अमिताभ ने 3 विकेट और अविनाश ने 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी क्रिक्रेट बडीज ने शैलेन्द्र के 39 गेंद पर 80 रनों की मदद से मात्र 12 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। शिशिर भी 19 रनों पर नाबाद रहे। चन्दन हॉस्पिटल की ओर से संदीप और अजय ने 1-1 विकेट लिया। शैलेन्द्र सिंह की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन औफ द मैच का पुरस्कार अमित राज चित्रवंशी (अधिशासी अभियंता बीकेटी डिवीजन लेसा) द्वारा दिया गया।

वहीं टूर्नामेंट स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया गया। जहां काफी संख्या में लोगों वैक्सीन लगवाई। इस दौरान यूसीएचसी अलीगंज के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दीवान चंद्र वर्मा, यूपीएचसी रहीम नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मृदुल सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ