Pages

बाल निकुंज : इन्सपायर अवार्ड के लिए चयनित मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग आडिटोरियम में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विज्ञान वर्ग के 143 छात्र-छात्राओं का चयन केन्द्र सरकार की इन्सपायर अवार्ड स्कीम (रुपया 4 लाख की ग्राण्ड स्काॅलरशिप) के तहत हुआ है। यह स्काॅलरशिप कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले उन छात्र-छात्राओं को मिलती है जो टाॅप मेरिट के 1 प्रतिशत स्थान बनाने में सफल होते हैं।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने मेधावियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर ‘‘वेनेरेबल शिवसहाय एक्सीलेंस अवार्ड’’ से सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों से कहाकि आप सभी बोर्ड परीक्षा के टाॅप मोस्ट 1 प्रतिशत के मेधावी हैं। आप लोगों को आने वाले समय में वैज्ञानिक बनना है जिसके लिए यह ग्राण्ड स्काॅलरशिप 5 वर्षों तक प्रतिवर्ष रु0 80 हजार स्काॅलरशिप के रूप में मिलती रहेगी। जिसके लिए आपको बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. में 60 प्रतिशत रिजल्ट बनाये रखना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति तक तन-मन एवं धन से प्रयत्नशील बने रहना होगा। लगभग 8 वर्षों में आप लोगों का यह प्रयत्न आपकी तकदीर बदल देगा। इस अवसर पर बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, इंचार्ज रीना पाण्डेय एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ