Pages

इंटरनेशनल लाइफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित हुए रक्तदानी आलोक अग्रवाल

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई के सकारात्मक प्रयासों को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

इकाई के चेयरमैन रक्तदानी व वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल को मिला लाइफ़ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार

लखनऊ। रक्तदान महादान है, रक्तदान कर आप दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं। लंबे समय से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली संस्था यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा इकाई के चेयरमैन, रक्तदानी व वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार को लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एडीजीपी उत्तर प्रदेश बिनोद कुमार सिंह (आई.पी.एस.) ने पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू, कैप्टन (रिटायर्ड) राहुल तिवारी, शोभित जायसवाल (डायरेक्टर, नार्थ स्टार हॉस्पिटल), गुरमीत सिंह सचदेवा (वाइस चेयरमैन, निफा), प्रभात चतुर्वेदी (पूर्व अध्यक्ष, हिंडाल्को), कुंदन तिवारी (अध्यक्ष, निफा, झारखंड) उपस्थित रहे।

अवार्ड व पुरस्कार मिलने के पश्चात आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च 2021 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में निफा संवेदना अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन कराया गया था। जिसमें सम्पूर्ण भारत में 1476 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके कुल 1.27 लाख रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 97744 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था। इस अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा करते हुए एक संदेश भी राष्ट्र के नाम दिया "नशा नहीं, रक्तदान करें"। इस संवेदना अभियान के उत्तर प्रदेश राज्य के कोऑर्डिनेटर रहे लखनऊ निवासी संजय पांडे और हिंडालको रेणुकुट निवासी दिलीप कुमार दुबे के नेतृत्व में लगभग पूरे प्रदेश में 392 स्थानों पर शिविर आयोजित कर लगभग 18000 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था।


आलोक अग्रवाल ने यह भी कहाकि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन व अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा यह सम्मान दिया गया है, जो जनपदवासियों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल होने पर बलरामपुर जनपद के समस्त रक्तदानियों, सम्मानित जनता एवं संस्था से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े सभी साथियों और स्थानीय ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके अथक सहयोग से यह अवसर प्राप्त हो सका।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के प्राप्त करने पर बधाई व शुभेच्छाएँ देने वालों में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय भूषण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, इकाई तुलसीपुर के सचिव संदीप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सीटीसीएस संस्था लखनऊ के फाउंडर व अध्यक्ष मनोज कुमार, कोफाउंडर डॉ. रीतू यादव, सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अर्चना पाल, मीडिया प्रमुख निधि श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रमुख संजय जैन, ब्लड बैंक बलरामपुर के सी.पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडे, हिमांशु तिवारी, नीरज श्रीवास्तव सहित विभिन्न संस्थाओं व आमजन शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ