Pages

नगर आयुक्त से मिलकर क्या व्यापारियों ने की ये मांग

  • बाजारों में कैम्प लगाकर हाउस टैक्स की हो वसूली
  • नगर आयुक्त ने व्यापारियों संग की बैठक, साफ-सफाई के लिए मांगा सहयोग

लखनऊ। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों से सहयोग मांगा। नगर आयुक्त ने लखनऊ व्यापार मंडल उप्र आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग अलग-अलग बैठक की। इस दौरान व्यापारियों ने पूरा सहयोग करने का वादा किया। लेकिन व्यापारियों ने हाउस टैक्स बकाए पर दुकानों को सील करने पर नाराजगी भी जतायी। बाजार में कैम्प लगाकर वसूली किए जाने का सुझाव दिया गया।


गणेशगंज स्थित लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के साथ बैठक की। संगठन के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि लखनऊ की अधिकांश बाजारों में गंदगी रहती है। साफ-सफाई होने से दुकानदार ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है। व्यापार मंडल ने सात वर्षों में लगभग 50 हजार डस्टबिन का वितरण किया है। लेकिन दुकान खुलने एवं सफाई कर्मचारी के आने का समय अलग-अलग होने के कारण समस्या हो रही है। उन्होंने सभी बाजारों के खुलने के समय सफाई कर्मचारी बुलाने का सुझाव दिया। इस पर नगर आयुक्त ने अपनी सहमति व्यक्त की। नगर आयुक्त ने व्यापारियों से लखनऊ को स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र करें और ईकोग्रीन को ही कूड़ा दें, जिससे लखनऊ शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने में मदद मिलेगी। इस दौरान अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि जिन दुकानों का कर बकाया है। उन्हें सुबह छह-सात बजे सील किया जा रहा है जोकि न्याय उचित नहीं है। उन्होंने व्यापार मंडल को बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इसके अलावा अमीनाबाद की पार्किंग समाप्त कर वेंडिंग जोन बनाया जाये। गुइन रोड पर सुलभ शौचालय भूतनाथ मार्केट में पिंक टॉयलेट रूम शौचालय की मांग की। प्रताप मार्केट में जलनिकासी ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, जितेंद्र चौहान, नीरज जौहर, अनुराग मिश्र रविंद्र गुप्ता शामिल हुए। नगर निगम कार्यालय में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने हाउस टैक्स के बकाया होने पर दुकानों को सील करने की जगह कैम्प लगाकर टैक्स जमा कराने की मांग की। बैठक में अपर नगर आयुक्त अभय पांडे, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, जोनल अधिकारी राजेश सिंह, इकोग्रीन अधिकारी, सेनेटरी इन्स्पेक्अर, कर अधीक्षक मौजूद रहे। व्यापारी नेताओं में नरही मार्केट अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मोहन भार्गव, हलवासिया मार्केट प्रभारी महेश सावलानी, प्रिंस कंपलेक्स के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, लवलेन मार्केट के अध्यक्ष  मून कमर, विधानसभा रोड हुसैनगंज मार्केट अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा, भोपाल हाउस मार्केट के प्रभारी संचित गर्ग, सचिव हरजीत सिंह, सप्रु मार्ग प्रभारी मोहम्मद आदिल, फरीद अंसारी, अभिषेक केशरवानी, जफरुल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ