Pages

यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्तंभ है - कुमार केशव

प्रबंध निदेशक कुमार केशव द्वारा 5 सुरक्षाकर्मी एवं 3 हाउसकीपिंग कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक कुमार केशव द्वारा अक्टूबर, 2021 से फरवरी, 2022 तक के लिए कुल 5 सुरक्षाकर्मी एवं 3 हाउसकीपिंग कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा, ईमानदारी एवं कार्य के प्रति समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ पुरस्कार भी दिया गया।

लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा कर्मियों ने मेट्रो सेवा के प्रारंभ से ही अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की सफलता इनकी मेहनत एवं ईमानदारी का साक्षात प्रमाण है। लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने यात्रियों के सामान की सुरक्षा करते हुए अब तक करीब 9 लाख रुपये, 80 लैपटॉप एवं करीब 450 मोबाइल फोन यात्रियों को सुरक्षित लौटाए हैं। सुरक्षाकर्मियों में सोनू वर्मा, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्रा, अरुण सिंह एवं पीएसी आरक्षी कुलजीत को पुरस्कार दिया गया। 

इसी तरह हाउसकीपिंग कर्मचारियों में संदीप, स्वाति मौर्या एवं विजय कुमार जयसवाल को मेट्रो स्टेशनों पर स्वच्छता और सफाई में परिश्रमपूर्वक योगदान करने के लिए सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों को साफ-सफाई के लिए स्टेशनों पर उपयोग किए जाने वाले रसायनों एवं मशीनों की बहुत अच्छी जानकारी है। पुरस्कृत सभी सफाईकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने कार्य को बेहद दक्षता से किया।

 इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि,‘‘यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्तंभ है और एक ही मिशन के साथ शहर को सबसे अच्छी यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन विजेताओं ने अपने लगन और परिश्रम से हम सभी को प्रभावित किया है और इस पुरस्कार के लिए प्रशंसा और बधाई के हकदार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ