Pages

लखनऊ उत्तर : लगातार दूसरी बार डा. नीरज बोरा ने खिलाया कमल, समर्थकों ने मनाया जश्न

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। लखनऊ उत्तर से सिटिंग विधायक व भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत का परचम लहराया। इस सीट पर भाजपा व सपा के बीच मुकाबला रहा और मतगणना के दौरान जीत को लेकर उलटफेर चलता रहा। हालांकि शुरुआत में सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने बढ़त बनाई थी लेकिन दस चरणों के बाद भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने उन्हें मात देकर जीत की रफ्तार पकड़ी, जो लगातार बनी रही।

पहले चरण की काउंटिंग में सपा की पूजा शुक्ला ने 4947 वोटों के साथ 2205 वोटों से बढ़त बनाई। हालांकि दूसरे चरण में डा. नीरज बोरा ने 5151 वोटों के साथ अंतर को 2205 से घटाकर 637 पर पहुंचा दिया। लेकिन पांचवें चरण में भाजपा के डा. नीरज बोरा को 513 वोट, सपा की पूजा शुक्ला को 8108 वोट मिले और अंतर बढ़कर 11777 पहुंच गया। आठवें चरण में एक बार फिर भाजपा के डा. नीरज बोरा ने बढ़त बनाई और उन्हें 3465 वोट और सपा की पूजा शुक्ला को 3422 वोट मिले। 
हालांकि दसवें चरण में मिले 7499 वोटों के साथ सपा की पूजा शुक्ला ने 22024 वोटों से बढ़त बना ली थी। लेकिन ग्यारहवें चरण में मिले 6484 वोटों के साथ भाजपा के डा. नीरज बोरा ने रफ्तार पकड़ी।पुराने लखनऊ से बाहर के बूथों की ईवीएम खुलने के बाद डा. नीरज बोरा ने बढ़त बनाई तो जीत के बाद ही भारी मतों से जीत के बाद ही रुके। 
लगातार दूसरी बार विधायक चुनने के लिए डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि "मुझ पर आप सब का पुनः विश्वास व स्नेह अविस्मरणीय और वंदनीय है। यह विश्वास मुझे आप सभी की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए और अधिक कर्मठता के साथ सेवा करने का सामर्थ्य प्रदान करता है।
18वें चरण तक डा. नीरज बोरा को कुल 69784 वोट मिले और वह सपा की पूजा शुक्ला से मात्र 2131 मतों से पीछे थे। वहीं 11वें चरण में डा. नीरज बोरा को कुल 75181 वोट मिले और उन्होंने सपा की पूजा शुक्ला से मात्र 1526 मतों से बढ़त बना ली। वोटों का अंतर जिस गति से बढ़ रहा था, प्रतिद्वंदी का चेहरा उस गति से उतर रहा था। 
डा. नीरज बोरा ने यही से बढ़त का ग्राफ बढ़ाना शुरू कर दिया और 33953 वोटों के भारी अंतर से एक बार फिर लखनऊ उत्तर में कमल खिलाया। डा. नीरज बोरा ने कुल 117160 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। 

डा. नीरज बोरा ने खाटू श्याम मंदिर में किये दर्शन, हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की। विजयी घोषित होने के बाद मतगणना स्थल से नवनिर्वाचित विधायक डा. नीरज बोरा ने पत्नी बिंदू बोरा, पुत्र वत्सल बोरा, दामाद संदेश जाजू व समर्थकों संग बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुँचकर दर्शन किये। इस दौरान वहां मौजूद भक्तों ने डा. नीरज बोरा का भव्य स्वागत किया। 

जिसके पश्चात वह सीतापुर रोड स्थित आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मां स्व. सुशीला बोरा व पिता स्व. डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और जीत का प्रमाण पत्र उन्हें समर्पित किया। 

हर तरफ दिखा जश्न का माहौल


लखनऊ। अपने आवास पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा का पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर व अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जोरदार स्वागत किया। लगातार दूसरी बार विधायक बनने की खुशी में पत्नी बिन्दू बोरा, पुत्र वत्सल बोरा, दामाद संदेश जाजू, बड़े भाई पंकज बोरा सहित परिजनों व समर्थकों संग डा. नीरज बोरा भी ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। इस मौके पर रुपाली गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, दीपक मिश्रा, बृज किशोर पाण्डेय, सतीश वर्मा, लता बंसल, पृथ्वी गुप्ता सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। वहीं भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के राम-राम बैंक चौराहे पर पार्षद रुपाली गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ ही सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इसके अलावा अलीगंज, फैजुल्लागंज, डालीगंज समेत अन्य इलाकों में भी समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ