Pages

उप्र आदर्श व्यापार मंडल ने लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित

लखनऊ। आम्रपाली मार्केट, इंदिरा नगर के किराना व्यापारी अमित जैन से असलहे की नोक पर दुस्साहसिक तरीके से की गई लूट के अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने और रकम की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने सम्मानित किया। इंदिरानगर स्थित सेरेमनी पॉइंट गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "पुलिस रत्न सम्मान" से नवाजा। इसके साथ ही एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा, एसीपी अपराध शाखा योगेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर रामेश्वर कुमार, निरीक्षक अपराध शाखा तेज बहादुर सिंह, गाजीपुर थाना अपराध प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश राय सहित खुलासा करने वाली  टीम के 19 पुलिसकर्मियों को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं व्यापारियों द्वारा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर पुलिस टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहाकि जहां संगठन एक ओर व्यापारियों के साथ कोई अपराधिक घटना घटने पर रोष एवं आक्रोश प्रकट करता है और व्यापारी हितों की अनदेखी होने पर विरोध प्रदर्शन करता है। वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने पर संगठन  सराहना एवं प्रशंसा भी करता है। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कुछ माह पूर्व घटित अलीगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा करने, मड़ियाव थाना क्षेत्र में दोना पत्तल व्यापारी के वहां हुई लूटकांड का खुलासा करने और अनेक अन्य अवसरों पर व्यापारियों की सहायता करने वाले संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी एवं  एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को "पुलिस रत्न सम्मान" से सम्मानित किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी ने कहाकि जनता द्वारा प्रशंसा एवं सराहना किए जाने से पुलिस टीम को और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। समारोह का संचालन ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पांडे और अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने किया। 
सम्मान समारोह में संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर महामंत्री विजय कनौजिया, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उमेश सनवाल, सर्वेश मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, मसीह उज्जजमा गांधी, मोहम्मद रिजवान, आरके रावत, राजा राम रावत, धर्मेंद्र गुप्ता, कमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, अरशद सफीपुरी, आम्रपाली मार्केट अध्यक्ष ताज इदरीसी, कार्यवाहक अध्यक्ष रित्विक जयसवाल, ट्रांसगोमती उपाध्यक्ष एवं आम्रपाली इकाई के अध्यक्ष उदय कांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ व्यापारी नेता कुलदीप यादव, पंकज अरोड़ा, राधेश्याम शर्मा, मोहम्मद ताहिर, अजय टंडन, जगदीश कश्यप, आशु अग्रवाल, अमित गुप्ता, अशोक भाटिया, सुशांत शर्मा, सनी सिंह, मोहम्मद रिजवान, शरद मल्होत्रा, आशीष श्रीवास्तव, आदर्श गुप्ता, राजीव बाजपेई, राजेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह एवं महिला इकाई की अध्यक्ष अनिला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, वर्तिका शुक्ला, शिखा मिश्रा, सुनीता राय, अंजली मौर्या, लूट का शिकार हुए व्यापारी अमित जैन, आशीष जैन, श्रवण जैन सहित कई बाजारों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इनको किया सम्मानित
सम्मानित होने वालों में नीलाब्जा चौधरी (संयुक्त पुलिस आयुक्त), प्राची सिंह (एडीसीपी उत्तरी), सुनील कुमार शर्मा (एसीपी गाजीपुर), योगेश कुमार (एसीपी क्राइम), रामेश्वर कुमार (प्रभारी निरीक्षक, थाना गाजीपुर), तेज बहादुर सिंह (निरीक्षक अपराध शाखा), कमलेश राय (प्रभारी अपराध, गाजीपुर थाना) पंकज सिंह (उप निरीक्षक, थाना गाजीपुर) गुड्डू प्रसाद (चौकी इंचार्ज लेखराज), उत्कर्ष त्रिपाठी (उप निरीक्षक ,थाना गाजीपुर), दिलीप मिश्रा (उपनिरीक्षक, अपराध शाखा), शिवमंगल सिंह (उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी मुंशी पुलिया), धर्मराज सिंह (उपनिरीक्षक गाजीपुर), भरत पाठक (चौकी इंचार्ज ,खुर्रम नगर), दुर्गेश बाजपेई (हेड कांस्टेबल क्राइम गाजीपुर), अजय शंकर यादव (हेड कांस्टेबल गाजीपुर थाना), फरहान गनी (हेड कांस्टेबल, गाजीपुर), मिथिलेश (कॉन्स्टेबल गाजीपुर), रजनीश (कॉन्स्टेबल, गाजीपुर), धर्मेंद्र सिंह (कॉन्स्टेबल, गाजीपुर), दलबीर सिंह (कांस्टेबल क्राइम, गाजीपुर) शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ