Pages

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी : 170 टाॅप-10 मेधावी हुए सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा के श्रद्धेय शिवसहाय जी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल के कक्षावार टाॅप-10 मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला ने माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तदुपरान्त "कान्हा रे थोड़ा प्यार दे..." पर रास लीला डांडिया नृत्य की प्रस्तुति से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। 

मुख्य अतिथि विधायक योगेश शुक्ला, विशिष्ठ अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी एनके सिंह, विद्यालय की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने कक्षावार टॉप-10 मेधावियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। समारोह में "मुझे माफ करना ओम साईराम..., मुकुन्दा मुकुन्दा..., "यही महारास है..." सहित कई गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

प्रथम स्थान पाने वालों में कक्षा 11 कला वर्ग की स्वाति वर्मा90.32 प्रतिशत, जूही सिंह 93.85 (वाणिज्य वर्ग), आकांक्षा वर्मा 73.62 प्रतिशत (विज्ञान वर्ग हिन्दी माध्यम), अर्चना मिश्रा 92.88 प्रतिशत (विज्ञान वर्ग अंग्रेजी माध्यम), कक्षा 9 की निहारिका सिंह 95.47 प्रतिशत, कक्षा 8 की विभा पाल 93.92 प्रतिशत, कक्षा 7 से देवांश वर्मा मिश्रा 94.58 प्रतिशत, कक्षा 6 से दिव्यांश दीक्षित 86.22 प्रतिशत, कक्षा 5 से कातिर्केय मिश्रा 91.28 प्रतिशत, कक्षा 4 से शिवांश मिश्रा 90.02 प्रतिशत, कक्षा 3 से परमानन्द 93.99 प्रतिशत, कक्षा 2 से सिद्धि राजपूत 94.41 प्रतिशत, कक्षा 1 से वर्षा गौतम 95.00 प्रतिशत, के.जी.-2 से अनुष्का सिंह 96.59 प्रतिशत, के.जी.-1 से अंश सिंह 98.51 प्रतिशत और नर्सरी से अंशिका मिश्रा 99.26 प्रतिशत शामिल हैं।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी 17 कक्षाध्यापकों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डा. अनूप कुमारी शुक्ला, इंचार्ज एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।                    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ