Pages

'मैन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड 2021-22' से सम्मानित हुए एमडी कुमार केशव

लखनऊ और कानपुर मेट्रो परियोजना को समयबद्ध और तेज़ गति से पूरा करने के लिए मिला सम्मान

लखनऊ। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को इंडियन अचीवर फोरम द्वारा प्रतिष्ठित 'मैन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड 2021-22' से सम्मानित किया गया। इंडियन अचीवर्स अवॉर्ड पिछले 2 दशकों से विभिन्न हस्तियों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत करता आया है। इंडियन अचीवर पुरस्कार के लिए इस वर्ष कुमार केशव को उत्तर प्रदेश में मेट्रो नेटवर्क को तीव्रतम गति से विस्तार देने के लिए चुना गया है।  

कुमार केशव ने कानपुर मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर 'आईआईटी कानपुर से मोतीझील' की कमर्शियल सेवा को सिर्फ 2 साल एवं 1.5 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पूर्व उनके गतिशील नेतृत्व में लखनऊ मेट्रो परियोजना के 23 किलोमीटर लंबे सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर 'सीसीएस हवाई अड्डे से मुंशीपुलिया' को केवल 4.5 साल में बनाकर निर्धारित समय सीमा से 36 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था। 

इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए एमडी कुमार केशव ने कहा, "लखनऊ मेट्रो के सिविल कार्य की स्थापना से ही हम नागरिकों के लिए विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। लखनऊवासियों को सफलतापूर्वक सर्वोत्तम यात्री सेवाएं प्रदान करने के बाद हमें खुशी है कि इस जुनून को बरकरार रखते हुए हमने कानपुर में भी निर्धारित समय से पूर्व अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। विश्वस्तरीय मेट्रो सेवा पाकर कानपुरवासियों के चेहरे की खुशी निश्चित रूप से हमें प्रेरित करती है। इंडियन अचीवर फोरम द्वारा दिए जाने वाले इस पुरस्कार के हकदार इन शहरों की जनता है जिसने हम पर भरोसा जताया और हमें सेवा का मौका प्रदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ