Pages

उप्र आदर्श व्यापार मंडल ने रक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को सदर बाजार, नेहरू रोड के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री को छावनी परिषद द्वारा वर्ष 1983 में नीलामी के माध्यम से सेल्फ फाइनेंस स्कीम के अंतर्गत नीलाम हुई दुकानों की लीज अवधि समाप्त होने के कारण व्यापारियों के सामने दुकानों को खाली कराने की लटक रही तलवार को रोकने हेतु रक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा।

संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षामंत्री को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहाकि छावनी परिषद इन 24 दुकानदारों की लीज का नवीनीकरण नहीं कर रहा है, इसके कारण व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का तकनीकी पक्ष रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने रखा और उनसे लीज का पुनः 30 वर्षों के लिए नवीनीकरण करने का अनुरोध किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान निकालने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सदर बाजार अध्यक्ष अखिल गोवर, सुनील अग्रवाल, अर्जुन यादव, राजू  अग्रवाल, सौरभ, अर्जुन, सतीश केसरवानी, अशोक पाठक, पापे भाई शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ