Pages

10 दिवसीय नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग शुरू

लखनऊ। भारतीय शिक्षा समिति अवध प्रान्त द्वारा आयोजित 10 दिवसीय नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में हुआ। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग 20 मई से 29 मई तक चलेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 80 आचार्य,10 प्रधानाचार्य, व्यवस्था में लगे 30 बंधुओं सहित लगभग 125 आचार्यों को इस वर्ग के विभिन्न सत्रों में नई शिक्षा नीति, विद्याभारती के विभिन्न आयामों, संगठन की रीतिनीति से परिचित कराया जायेगा।

उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय मंत्री जय प्रताप सिंह, प्रांतीय मंत्री हरेंद्र श्रीवास्तव और प्रांतीय सेवा शिक्षा प्रमुख रजनीश पाठक ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मां सरस्वती की  वंदना के बाद श्रीफल व अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। क्षेत्रीय मंत्री जय प्रकाश सिंह ने कहाकि समाज और छात्रों के प्रति शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।शिक्षक को छात्रों का विकास इस प्रकार करना चाहिये कि छात्र देश और समाज के लिये कर्तव्यनिष्ठ बन सके। संकुल प्रमुख व प्रधानाचार्य राम सागर तिवारी ने बताया कि परिचयात्मक सत्र में प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र बाबू ने सभी अधिकारियों का परिचय कराया और पूरे वर्ग की रूप रेख प्रस्तुत कर आवश्यक निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ