Pages

परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। वात्सल्य और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से "आओ बातें करें" परियोजना के अंतर्गत होटल बैबियन इन में स्लम समुदाय के स्टेकहोल्डर, कम्युनिटी लीडर और शॉपकीपर की सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें जनसंख्या दबाव के कारण एवं छोटे और बड़े परिवारों में अंतर के साथ-साथ परिवार नियोजन के मुद्दे पर सेंसटाइज किया गया। 

संस्था के कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में आए हुए स्टेक होल्डर के माध्यम से समुदाय एवम् अन्य लोगों तक परिवार नियोजन की जानकारी एवं छोटे बड़े परिवारों में अंतर की जानकारी को पहुंचाना एवं परिवार नियोजन के साधनों के प्रयोग करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में भूतनाथ मंदिर के महंत एवं मुस्लिम समुदाय से हफीज सफीपुर ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के मुद्दे पर सेंसटाइज किया।

कार्यक्रम में यूपीएससी रहीम नगर के एमओआईसी डॉ. मृदुल सिंह, यूपीएचसी आईआईएम रोड के एमओआईसी डॉ. गौरव पाण्डेय, खुर्रमनगर यूपीएससी के एमओआईसी डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह व एचसीएल फाउंडेशन की हेल्थ ऑफिसर कविता, वात्सल्य संस्था की सचिव डॉ. नीलम सिंह, परियोजना समन्वयक भुवाल सिंह, टीम के अन्य सदस्य अमित, पूजा, पद्माकर, यशी, अब्दुल, शिखा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ