Pages

मच्छरजनित बीमारियों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एंबेड परियोजना के अंतर्गत के कम्युनिटी वॉलिंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम व डेंगू मलेरिया विषय पर संवेदीकरण नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुडौली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अपर निदेशक मलेरिया एवं वीबीडी उत्तर प्रदेश डॉ. रमेश चंद्र पांडेय ने डेंगू के लक्षण, उसकी पहचान और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित डीएन शुक्ला (पूर्व जिला मलेरिया अधिकारी) ने मच्छर जनित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमें पूरे आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए। आसपास कहीं जलभराव न होने दें और अपनी छतों पर टूटे-फूटे बर्तनों में पानी न जमा होने दें। इस वर्ष की थीम "डेंगू से निपटने की जिम्मेदारी हम सब की है" के बारे में अवगत कराया गया कि डेंगू गंभीर बीमारी नहीं है इसमें हमें स्वयं एक्टिव होना होगा। इसका इलाज भी निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने किसी भी बुखार में बिना जांच के दर्द निवारक दवा का प्रयोग न करने की अपील भी की। इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की।

अंत में एफएचआई एंबेड संस्था के समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा, यूपीएचसी डुडौली के एमओआईसी डॉ. अखिलेश भारती, सीसीपीएम सुबोध, बीसीसीएफ शशि मिश्रा, आरती मिश्रा, शालिनी, प्रोग्राम एसोसिएट हर्ष यादव एवं इंसेक्ट कलेक्टर सिद्दीकी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ