Pages

बाल निकुंज : सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर हुई निबंध प्रतियोगिता

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद के शिवसहाय जी सभागार में सोमवार को सड़क यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 और 11 के 42 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा 9 की छात्राओं ने हिन्दी माध्यम और कक्षा 11 की छात्राओं ने अंग्रेजी माध्यम से अपनी प्रतिभा व ज्ञान से आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। हिन्दी माध्यम की प्रतियोगिता में कक्षा 9 की साक्षी मिश्रा को प्रथम, अरव गौतम को द्वितीय व दिव्यांशी यादव और कक्षा 11 की अंग्रेजी माध्यम की प्रतियोगिता में छात्रा अन्नु राव को प्रथम, अनुशी मिश्रा को द्वितीय व नंदिनी प्रजापति को तृतीय विजेता घोषित किया गया।

सभी विजेताओं को कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रथम विजेता अन्नु राव ने बताया कि ‘‘हम जब भी ड्राइवर की सीट पर हों, उतने समय तक वाहन चलाते समय अपने आपको केवल ड्राइवर ही समझें। सुना है कि ड्राइवर की 10 आंखें होती हैं और वे सभी 10 दिशाओं में एक साथ कार्य करती हैं। ऐसे में जब वह यातायात के नियमों के साथ सावधानी एवं पूरी चेतना के साथ ड्राइविंग करता है तब उससे कोई दुघर्टना होती ही नहीं है।’’ वाहन चलाते समय हमें अपने आपको वाहन का मालिक नहीं समझना चाहिए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ओ.पी. वर्मा सीनियर सहायक अध्यापिका निशा शुक्ला, कुलदीप कुमार, आनन्द शुक्ला, मधु शुक्ला एवं नीरज वर्मा भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ