Pages

वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया प्रतिभाग

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज के भौतिक विज्ञान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को "कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंसान के लिए घातक है" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के निर्देशन एवं भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वैश्य के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में भौतिक विज्ञान की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विषय के पक्ष में स्वाति साहू ने प्रथम, रितिका सिंह ने द्वितीय एवं काजल भारती ने तृतीय स्थान जबकि विपक्ष में विशाखक्षी दुबे ने प्रथम, रीता सिंह ने द्वितीय एवं कंचन प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जयप्रकाश, डॉ. पारुल मिश्रा एवं डॉ. राहुल पटेल ने निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ