Pages

छात्राओं को जैव विविधता के संरक्षण के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के नेतृत्व और संरक्षण में एक ऑनलाइन सत्र गूगल मीट पर आयोजित किया गया। 

इस सत्र में छात्राओं को जैव विविधता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। जैव विविधता की अवधारणा, जैव विविधता के प्रकार, महत्व, भारतीय जैव विविधता से संबंधित अनोखे तथ्यों के साथ ही जीव जंतु एवं वृक्षों की संकटग्रस्त प्रजातियों, आईयूसीएन की रेड लिस्ट और उसमें वर्णित श्रेणियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर डॉ. शरद कुमार वैश्य, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. राघवेंद्र प्रताप नारायण, डॉ. पारुल मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्राओं को जैव विविधता से संबंधित तथ्यों की जानकारी दी व छात्राओं को जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। ऑनलाइन सत्र में छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से प्रदर्शित कर सत्र में सक्रिय रूप से बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। सत्र का आयोजन व संचालन डॉ. श्वेता भारद्वाज ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ