Pages

स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान के लिए छात्राओं को किया जागरूक

लखनऊ। मिशन शक्ति के चौथे चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में शनिवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मधुरिमा लाल विशेष वक्ता के रूप में रही। उन्होंने महिलाओ के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। रश्मि सिंह (निदेशक, आर्मी ट्रस्ट लखनऊ) ने भी महिलाओं और छात्राओं को अपने कॅरिअर के प्रति सजग रहने के गुण बताये।

निधि शर्मा (स्टेट प्रेसीडेंट IWCCI) ने छात्राओं को एक नाट्य रूपांतरण के द्वारा विश्व परिवार दिवस को मनाने के उद्देश्य का संदेश दिया। मिशन शक्ति के अंतर्गत साल भर में किए गए कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण भी किया गया। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। छात्राओं के साथ डॉ. अरविंद को चेंज ऑफ एजेंट के रूप में एवं डा. भास्कर शर्मा को उनकी मिशन शक्ति पर रचित कविता BBC द्वारा चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए महाविद्यालय की ओर से हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा (प्रभारी मिशन शक्ति एवं NCC) ने किया और डॉ. रोशनी सिंह ने धन्यवाद  ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. रश्मि बिश्नोई, डॉ. शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. शरद कुमार वैश्य, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. सपना जायसवाल, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. विनीता लाल, अरविंद, डॉ. राघवेंद्र  प्रताप नारायण, डॉ. जय प्रकाश वर्मा, डॉ. ज्योति, डॉ. पारूल मिश्रा, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. सविता सिंह, डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. विवेक तिवारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ