Pages

छात्राओं को दी प्री प्लेसमेंट ड्राइव एवं प्रशिक्षण की जानकारी

लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को कैरियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ. शरद कुमार वैश्य के नेतृत्व में इमार्टिकस संस्था के सौजन्य से प्री प्लेसमेंट ड्राइव एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के उद्बोधन एवं आशीर्वचन से हुआ।

कार्यशाला में इमार्टिकस संस्था से आए हुए विशेषज्ञ सत्य प्रकाश सिंह एवं उत्कर्ष सोनी ने छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ड्राइव एवं प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई। प्रशिक्षण के पश्चात उनको 100% प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान किए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से पूर्व सभी छात्राओं को उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए ईमेल आईडी पर एक लिंक भेज कर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रथम चरण एवं मोबाइल इंटरव्यू के माध्यम से द्वितीय चरण को उत्तीर्ण करने वाले वाली सभी छात्राओं को 3 माह का प्रशिक्षण प्रदान कर प्लेसमेंट दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शरद कुमार वैश्य एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जयप्रकाश ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ