Pages

लखनऊ मेट्रो : यात्रा संग ले स्वाद का आनंद, सेलिब्रेट करें जन्मदिन

कुमार केशव ने सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर फूड आउटलेट्स का किया शुभारंभ

लखनऊ मेट्रो के 21 स्टेशनों पर कुल 27 फूड आउटलेट 

लखनऊ। अब आप लखनऊ मेट्रो में यात्रा संग न सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे बल्कि जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए लखनऊ मेट्रो के संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में कई फूड आउटलेट्स का इंतजाम किया है। सीसीएस एयरपोर्ट पर यात्रियों के इंतजार के समय को आसान करने के लिए कुमार केशव (प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी) ने बुधवार को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर EAT.CO का शुभारंभ किया। यात्रियों के स्वाद को देखते हुए EAT.CO के अंतर्गत कुल 5 ईटरीज और एक लाउंज खोले गए हैं जहां यात्री स्वाद अनुसार जायके का मजा ले सकते हैं। 
लखनऊ मेट्रो के संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं जहां 27 फूड आउटलेट्स खुल चुके हैं। इन फूड आउटलेट्स में 5 स्टेशनों (ट्रांसपोर्ट नगर, चारबाग, के.डी सिंह, विश्विद्यालय एवं मुंशीपुलिया) पर डॉमिनोज के आउटलेट्स हैं। साथ ही 4 स्टेशनों (कृष्णानगर, आलमबाग, भूतनाथ एवं विश्वविद्यालय) पर आर्यन रेस्टोरेंट है। इसके अलावा ला पिनोज़ (पिज्जा) के 3 आउटलेट (कृष्णा नगर पर 2, विश्वविद्यालय) एवं चैरी ट्री, क्विक बाइट्स, जंबो किंग के 2-2 फूड आउटलेट विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद हैं। इन फूड आउटलेट्स के अतिरिक्त अन्य प्रमुख ब्रांड भी लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के जायके एवं स्वाद को देखते हुए खोले गए हैं। लखनऊ मेट्रो में यात्री सफर के साथ स्वाद का तो आनंद ले ही सकते हैं साथ ही ट्रेन के अंदर बर्थडे सेलिब्रेशन का इंतजाम भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है।    
इस अवसर पर कुमार केशव ने कहाकि हम इसे बखूबी समझते हैं कि “आज यात्रा का मतलब मात्र एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचना नहीं होता है। वक्त के साथ यात्रियों की जरूरत भी बदलती है और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन हमेशा से यात्रियों की सहुलियत और सुविधा के लिए बदलता रहा है। हम यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित तो पहुंचा ही रहे हैं साथ ही उनको अच्छा और सुरक्षित भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं”। 
स्टेशन पर प्रोजेक्ट डेवलेपमेंट की डीटेल
S No. Name of Agency  Number of PD Areas Station
1. Dominos  5 TransportNagar, Charbagh,KD-Babu SinghStadium, Vishwavidalaya, Munshipuliya
2. La-Pinoz 3 KrishnaNagar(2), Munshipuliya
3. Eat.Co 1 CCS Airport
4. M/s RN Pathak Dhuni Chand – Katiyal and Co 2 Charbagh
5. Cherry Tree 2 Krishna Nagar
,Badshah Nagar
6. Aryans  4 Krishna Nagar
,Alambagh, Vishwavidyalaya, Bhootnath Market 
7. Gyan Milks  1 Alambagh 
8. Ritz Continental  1 Alambagh Bus Stand
9. Jio Digital Service One  1 Charbagh 
10. Quick Bites  2 Charbagh,Bhootnath Market 
11. The Hazelnut Factory  1 Hazratganj
12. Jumbo Kings 2 Vishwavidyalaya, Bhootnath Market
13. M/s A4S Creation and Support Services  1 Lekhraj Market 
14. Fishlee 2 KD Singh Stadium, IT College
15. A One Bakery  1 Vishwavidalaya
16. Shyam Namkeen (danbro) 1 Vishwavidalaya 
17. National Book Trust  1 Vishwavidalaya
18. M/s Arvind Kr.Shukla  2 Alambagh DurgaPuri 
19. Tafri  1 Vishwavidalaya 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ