Pages

लखनऊ मेट्रो : सुपर सेवर कार्ड से पूरा परिवार कर रहा असीमित यात्रा

लखनऊ मेट्रो के 1400 रुपये के सुपर सेवर कार्ड में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की यात्रियों को किफायती दाम में विश्वस्तरिय यात्रा देने की पहल सफल होती दिख रही है। बीते 17 मई को लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने लॉन्च किया था। सुपर सेवर कार्ड लॉन्च होते ही मेट्रो यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो गया है। मेट्रो यात्रियों ने मात्र 8 दिनों में ही लगभग 800 सुपर सेवर कार्ड खरीद लिए हैं। 
लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड से अब यात्री मात्र 1400 रुपये में 30 दिनों तक असीमित मेट्रो यात्रा का फायदा उठा रहे हैं। मेट्रो यात्री अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले उन्हें आलमबाग से इंदिरा नगर तक दोनों तरफ की यात्रा पर 90 रुपये खर्च करने पड़ते थे। सुपर सेवर कार्ड आने के बाद उनकी यात्रा का खर्च घट कर लगभग आधा हो गया है।
दूसरे मेट्रो यात्री एस.के श्रीवास्तव ने बताया कि पहले आई.टी से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच उन्हें महीने का लगभग 2000 रुपये खर्च करना पड़ रहा था तो वहीं अब मात्र 1400 रुपये में वो आराम से पूरे महीने यात्रा कर पा रहे हैं। एक अन्य मेट्रो यात्री दिव्यांशी सिंह ने भी बताया की सुपर सेवर कार्ड से वो महीने के 400 से 500 रुपये तक आसानी से बचा पाएंगी। यात्रियों ने बताया कि जब उनके परिवार के किसी सदस्य को मेट्रो यात्रा करनी होती है तो वो भी उसी सुपर सेवर कार्ड का इस्तेमाल कर आसानी से मेट्रो यात्रा कर लेते हैं। कुमार केशव(प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने कहाकि "यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा सुविधा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है। इसी कोशिश के तहत यह कार्ड एक बार रिचार्ज करने पर यात्रियों को लखनऊ मेट्रो की 30 दिनों तक असीमित यात्रा करने का अवसर प्रदान करता है जो अपने आप में लखनऊ के लोगों के लिए एक सौगात है। इस कार्ड को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो विश्वस्तरीय होने के साथ साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ