Pages

शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर के चलने से पहले भारी विरोध प्रदर्शन

दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में सोमवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलन से पहले हंगामा खड़ा हो गया है। दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने अगले पांच दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई है। सोमवार को शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचा, अतिक्रमण हटाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। बुलडोजर के सामने आकर घेर लिया ओर आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।



शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है।

शाहीन बाग मेन रोड, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना है।  इसके लिए एमसीडी ने पहले से ही नोटिस चस्पा की थी। हालांकि दक्षिणी दिल्ली MCD सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि नोटिस के बाद 70 फीसदी इलाकों में लोगों ने खुद से ही अवैध कब्जा हटा लिया है। आप विधायक अमानतुल्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही अतिक्रमण हटाया है फिर यह कारवाई क्यों की जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस की गाड़ियों में ले जाया जा रहा है। इस बीच भारी विरोध के बीच बुलडोजर धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। पुलिस रास्ता साफ कराने में लगी है। 

बता दें कि अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में मेयर मुकेश सूर्यन ने खुद दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकारियों के साथ जाकर अवैध निर्माण का सर्वे कराया था, जिसके बाद से ही शाहीन बाग और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कारवाई की जानी है।

इससे पहले जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा होने के बाद एमसीडी की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई थी।  हालांकि कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ