Pages

बिना किसी भेदभाव के सेवा करेगी स्नेहम सेवा संस्थान

लखनऊ। मातृ दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी में सामाजिक संस्थाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का उद्देश्य लिए समाजसेवी संस्था स्नेहम् सेवा संस्थान का शुभारंभ रविवार को ऐतिहासिक हनुमान सेतु मंदिर में किया गया। पूजा अर्चना के बाद जरूरतमंदों को तहरी वितरण किया गया। संस्था के महासचिव कमलेश चंद्र वर्मा ने बताया कि संस्था को बनाने का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों की सेवा पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर सहित सामाजिक जागरूकता से जुड़े प्रत्येक कार्य को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर संस्था की संस्थापिका अनीता वर्मा ने बताया कि उनकी टीम निर्धन आय वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोज़गारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगी। संस्था बिना किसी भेदभाव के सभी कार्य व जनसेवा करेगी।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी मनोज सिंह चौहान, सचिव विपिन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सीमा वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा व सुदीप्ता, शत्रोहन लाल वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, समाजसेविका हेमलता त्रिपाठी, स्वरा त्रिपाठी, अधिवक्ता पीयूष कुमार दुबे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ