Pages

टेक्नो ग्रुप : ‘अंतरंग 2022’ में स्टूडेंट्स ने दिखाया दम

लखनऊ। फैजाबाद रोड स्थित टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में रविवार को वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अंतरंग 2022’ की धूम रही। कॉलेज परिसर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की प्रेसीडेंट विधि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद बेहद जरूरी हैं।

आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में बीएफए की छात्रा खुशी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहरा दिया। शिवांशी ने सिल्वर और बीएफए की मिताली ने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया। छात्रों की आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में यश ने बाजी मारी जबकि सौरभ ने सिल्वर और शिवांश ने ब्रॉन्ज पदक जीता।

छात्राओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

इस पूरे आयोजन में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लड़कियों के संवर्ग में बीकॉम ऑनर्स की छात्राओं की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं बीएफए ने सिल्वर और बीबीए ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी कक्षा का नाम ऊंचा किया। गर्ल्स की खो-खो प्रतियोगिता में बीएफए की टीम ने गोल्ड जबकि बीकॉम ने सिल्वर व बीजेएमसी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शतरंत प्रतियोगिता में बीएफए के छात्रों का प्रदर्शन जोरदार रहा। बीएफए के मोहित ने गोल्ड जबकि सुमित ने सिल्वर पदक अपने नाम किया। बीसीए के छात्र विवेक ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
कैरम प्रतियोगिता में खासी टक्कर देखने को मिली और अलग-अलग कोर्सों की टीम ने जीत दर्ज की। बीकॉम की टीम ने गोल्ड जीता वहीं बीजेएमसी ने सिल्वर और बीकॉम ऑनर्स की टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ