Pages

बजट में आम जनता के सरोकारों को दिया गया व्यापक महत्व - डा. नीरज बोरा

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट अभूतपूर्व है। यह राज्य के विकास की गति को डबल इंजन पावर से आगे बढ़ायेगा। समाज के हर वर्ग को संरक्षण देने वाले इस बहुआयामी बजट में आम जनता के सरोकारों को व्यापक महत्व दिया गया है। मूलभूत सुविधाओं-सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, नारी सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान सहित सबका साथ-सबका विकास के भाव को मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है। वहीं जमाने से कदमताल मिलाते हुए डिजिटाइजेशन, मेट्रो, हवाई सेवा, उपरगामी सेतु, एक्सप्रेस-वे आदि के लिए भी विशेष प्रावधान कर एक नये यूपी का खाका खींचा गया है। 

उन्होंने कहा कि लोक भाषाओं हेतु अकादमियां और महाकुम्भ की तैयारियों के लिए पैसा आवंटित कर गौरवमयी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण-संवर्द्धन का विशिष्ट प्रयास सराहनीय है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी कर जनादेश प्राप्त किया था, उसे पूरा करने को प्रतिबद्ध है। लोक कल्याणकारी बजट स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी का सतत व समावेशी विकास तो हो ही रहा है, वास्तविक अर्थों में रामराज्य की परिकल्पना साकार हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ