Pages

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में तीन बार की मास्टर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट चंद्रकांता चन्ना ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों को वार्षिक कीड़ा पुरस्कार वितरित किया। अपने संवाद एवं उदबोधन से उन्होंने सभा में उपस्थित सभी महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता का संचार भी किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सविता सिंह ने श्रीमती चन्ना के जुझारू व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार 50 प्लस होते हुए भी श्रीमती चंदा ने मास्टर नेशनल गोल्ड मेडल तीन बार हासिल किया। उनका व्यक्तित्व सरल उत्साही एवं अनुकरणीय है। 

क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद में रुचि, अधीरा, कुसुम, ऊंची कूद में कुसुम लता, अधीरा, सुमनलता, कीर्ति सिंह, भाला फेंक में कीर्ति सिंह, सौम्या यादव, नीतू शर्मा, डिस्कस थ्रो में कुसुम लता, रिचा यादव, अधीरा यादव, गोला फेंक में संजना यादव, रागिनी प्रजापति, अनामिका पांडे, कैरम प्रतियोगिता में शालिनी यादव, अपेक्षा गौतम, आकृति रत्नम, शटल रन में सच्ची दीक्षित, कुसुमलता, रिचा यादव और खो खो में दीपाली सिंह की टीम विजेता एवं कीर्ति सिंह की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्राओ ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ