Pages

एकेटीयू : ट्रेनिंग व इंटर्नशिप के लिए 51 छात्र चयनित

इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों की दी जाएगी जानकारी

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग के छात्रों को समर ट्रेनिंग और इंटर्नशिप देगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्र इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों से परिचित होंगे। चार से छह सप्ताह के इस समर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक और एमसीए के छात्र शामिल होंगे। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र का प्रयास है कि छात्रों को इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाए। जिससे कि उन्हें रोजगार के तमाम अवसर मिल सके। 
इसी क्रम में उनके निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से 4 से 6 सप्ताह का समर ट्रेनिंग और समर इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए 2777 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 51 का चयन किया गया है। चयनित छात्रों को 27 जून से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान छात्रों को इंजीनियरिंग के नये आयामों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। विशेषज्ञ छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी एंड नैनो मैटेरियल्स, एनर्जी टेक्नोलॉजी, कोरोसिन प्रिवेंशन, साइबर सिक्योरिटी, सोलर टेक्नोलॉजी, थ्री डी प्रिंटिंग व एडिटिव मनफ, एनर्जी स्टोरेज डिवाइसेस सेंसर्स, इलेक्टोलेस मेटल डिपोसिसन, इंटरनेट ऑफ थिन्ग्स की जानकारी देंगे। सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अब नई चीजें भी जुड़ गयी हैं। ऐसे में इंजीनियरिंग के छात्रों को तैयार करने के लिए इस तरह के कोर्स कराये जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ